आओ पढे-आगे बढे" - *उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय बिछौछ

*सोच बदलो गांव बदलो* अभियान के अंतर्गत *आओ पढ़ें-आगे बढ़े* कार्यक्रम को गति देते हुए आज *उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछौछ* और *उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय बिछौछ* में कॉपी(महापुरुषों के सुविचारों युक्त) वितरण किया गया, साथ ही बच्चों व अध्यापकों को *सोच बदलो गांव बदलो* अभियान के उद्देश्य और रूपरेखा से अवगत कराया तथा इस अभियान के अब तक के सफर के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मार्गदर्शन किया और शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया| इस कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में कल *उच्च प्राथमिक विद्यालय हलकारे की झोपड़ी* में *संपूर्ण शिक्षण सामग्री का वितरण* किया जाएगा| अतः सभी साथियों से निवेदन है कि जितने भी साथी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों की हौसला अफजाई करने का कष्ट करें.
*सोच बदलो गांव बदलो टीम* एवं समस्त ग्रामवासी हलकारे की झोपड़ी(बिछौछ),बामनवास, सवाई माधोपुर