Shiksha Pao-Gyan Badhao Pratiyogita- Application Form
सामान्य निर्देश-
  1. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व प्रतियोगिता के विस्तृत विज्ञापन (Detailed Notification) एवं संलग्न परिशिष्टों (Annexures) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  2. आवेदन में नाम, पिता का नाम और माता का नाम आदि की प्रविष्टियां पूर्व कक्षा की अंकतालिका या सरकार द्वारा जारी दस्तावेज आधार कार्ड आदि के अनुसार भरें।

  3. आवेदन में सभी प्रविष्टियां अंग्रेज़ी (Capital Letters) में भरें।

  4. आवेदन करते समय उसी सर्किल का चयन करें, जिसमें आवेदक या तो अध्ययनरत हो या उस सर्किल का मूलनिवासी हो।

  5. कक्षावार परीक्षा की योजना व पाठ्यक्रम (Syllabus) के लिए विस्तृत विज्ञापन (Detailed Notification) देखें।

  6. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

विशेष निर्देश-
  1. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत रहेंगे।

  2. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदकों को कक्षा-वार पुरस्कार वितरण समारोह हेतु शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सर्किल स्तर पर, कक्षा 8वीं से 10वीं तक प्रत्येक कक्षा से शीर्ष तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को, जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं के संयुक्त रूप से शीर्ष तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को SBGBT द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

  3. सभी 30 सर्किलों हेतु, संपूर्ण स्तर (Overall Level) पर प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों की एक समग्र वरीयता सूची तैयार की जाएगी। इसके अंतर्गत कक्षा 8वीं से 10वीं तक प्रत्येक कक्षा के शीर्ष तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 11वीं और 12वीं से संयुक्त रूप से शीर्ष तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को SBGBT द्वारा विशेष एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।