घटना का विवरण

"वैज्ञानिक परीक्षण # बाजरे की विभिन्न किस्म"

05 अगस्त 2018 से 06 अगस्त 2018

जीवंत खेतो से…।

# किसान  कात्र ये  # वर्व , एक पौधे में प्राथमिक अवस्था मे 5-10 फुटन अगर देख रहा है तो आजाओ अपने खेत मे,

# दोस्तों  मजा ही अलग है जब आप अपने खेत, अपने घर और अपने गाँव में रहकर कुछ कार्य करते है तो आनंद और खुशी की अनुभूति होती है,

आज मैं भी सुबह के आसपास अपने खेतों पर ही हूँ पिता श्री ने  # वैज्ञानिक  परीक्षण  # बाजरे की  विभिन्न किस्मो को  # अपने  खेतों पर लगाया है, मैंने भी आज अपने  # खेतो  पर बचाने के दौरान देखा कि  # वर्तमान  में सबसे ज्यादा  # पादान  , ग्राउंडो , किट्टी एवमys के प्रकोप रहित और दिखने में सबसे सुंदर किस्म # वर्व एग्रो टेक कंपनी की  # जगत  किस्म अभी तक कि सबसे अच्छी किस्म नजर आ रही है,

ये किस्म पहली बार  # राजस्थान  में लॉन्च हुई थी मैंने पिता श्री को इसके बारे में बताया तो थोड़े असहज से थे फिर अधिक जोर देने पर 2 बीघा में लगाई है उसके बाद पिता श्री ने गांव में सैकड़ो किसानों के खेतों पर 0.5- 1 बीघा में  # ट्रल  के लिए स्वयं की रिस्की पर इस किस्म को लगवाना है और आज वो सभी किसान ये बोल रहे है यार हमसे गलती हो गई है  # पूरी  जमीन में हमे # अवतार ही लगाना चाहिए था,

अब  # इसके  फाइनल रिजल्ट का इंतजार है  # उम्मीद  करते है कि वो भी इससे उम्दा रहेगा  # वैसे  गांव में एक कहावत है  # पूत  के पाँव  # पलने  में ही दिख जाते है,

नवीनतम घटनाओं
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप अलवर

26 अगस्त 2018 से 27 अगस्त 2018

धनिया की आधुनिक खेती

10 जून 2018 से 11 जून 2018