घटना का विवरण

बदलाव की लहर (SBGBT), स्मार्ट गाँव धनोरा

07 अगस्त 2018 से 08 अगस्त 2018

साथियों आज जिले में ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए विकास के लिए एक अभियान सा चल रहा है और यह जरूरी भी है किन्ही कारणवश अपना जिला पहले से काफी पिछड़ा था लेकिन आज विकास की ओर अग्रसर है आज रविवार 5 अगस्त 2018 जयवीर पोरवाल सरपंच ग्राम पंचायत हिनौता और ग्राम विकास अधिकारी हिनौता, वार्ड पंच और कुछ गणमान्य व्यक्ति और युवा टीम हिनौता कंप्लीट एक बस भरकर धनौरा में हुए परिवर्तन से कुछ सीखने लेने और अपने क्षेत्र में विकास को अंजाम देने का दृढ़ संकल्प लेकर आए हैं जिनके हौसलों और जज्बात को देख कर बहुत अच्छा लगा यह टीम निश्चित रूप से अपने क्षेत्र में अच्छी मिस कायम करेगी, ग्रामीण परिवर्तन के साथ नए भारत के निर्माण का सपना अब जल्द पूरा होगा, उम्मीद है कि जिले में जल्द ही कई आदर्श गांव तैयार होंगे, जय हिंद जय भारत, जय धनौरा और सोच बदलो गांव बदलो टीम

नवीनतम घटनाओं
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप अलवर

26 अगस्त 2018 से 27 अगस्त 2018

धनिया की आधुनिक खेती

10 जून 2018 से 11 जून 2018