कहानी विस्तार से



19 जुलाई 2018    देवगढ

सोच बदलने का प्रत्यक्ष उदाहरण

सोच बदलने का प्रत्यक्ष उदाहरण # देवगढ_पंचायत मध्यप्रदेश के किसानों ने रखा है यहां के 25 किसानों ने अनगिनत व ग्राम पंचायत की टालमटोल से तंग आकर अपनी समस्या का हल स्वयं निकाला और आपसी सहयोग से केवल 5 दिन: 1 किमी लम्बी सड़क बना दी | यह संभव हुया सिर्फ और सिर्फ सोच बदलने से | राजस्थान में धौलपुर जिले के कुछ गाँव भी ऐसे ही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं जहाँ आपसी सहयोग से महिलाओं और युवाओं की ग्राम विकास के कार्यों में भागीदारी बढ़ रही है और उन गाँवों में से दो बड़े नाम हैं # बीलौनी और # धनेश गाँव। जो बहुत ही तेजी से अपने रास्ते खुद तय कर रहे हैं और मिसल के तौर पर अपने आसपास के गाँवों को भी प्रेरणा दे रहे हैं | आओ हम और आप भी अपने गाँव के विकास में मिलजुल कर आपसी सहयोग से महाति भूमिका निभाएँ | इसके लिए जरूरत है बस सोच बदलने की ताकि हम छोटी छोटी बातों को भुलाकर एक साथ आ सकें और गाँव में विकास से खुशहाली के रास्ते खोल सकें।
 

नवीनतम घटनाओं