प्रतिभा सम्मान समागम

इसके अंतर्गत टीम सरकारी योजनाओं (केंद्र /राज्य /नाबार्ड ) की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनके लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाने में सरकारी एजेंसीज का सहयोग करना| स्वयं सहायता समूह , किसान समूह ,महिला मंडल , युवा संगठन एवं चौपाल जैसी संगठनों को स्थापित करके लोगों को नियमित रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित करना और गांव के सुधार एवं विकास कार्यों पर परिचर्चा तथा सामूहिक निर्णय लिए प्रेरित करना| शत-प्रतिशत (100%) "वित्तीय समावेशन " सुनिश्चित करना एवं कर्ज वितरण दर को बढ़ाना| वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करके वित्तीय समावेशन के महत्व के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना तथा क्रेडिट (KCC /GCC/ACC) की मांग को बढ़ावा देना इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं|

शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता

सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने, छात्रों का आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाने, बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने, बच्चों का मार्गदर्शन करने और गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। टीम द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न गांवों को सर्किलों में विभाजित कर कोऑर्डिनेटरों  के माध्यम से एक साथ आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न स्तरों पर न केवल पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा है बल्कि  उनका मार्गदर्शन किया जाएगा है और माता-पिता को भी बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु टीम के साथियों द्वारा काउंसल किया जाएगा। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से ज्ञान; ज्ञान से समझ;  समझ से विचार और फिर विचारों से विद्वान बनने की प्रक्रिया को समझाकर बच्चों एक अच्छा नागरिक बनाने का लक्ष्य होता  है। इस प्रतियोगिता में सम्मानित विद्यार्थी सोच बदलो गांव बदलो टीम के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में उभर कर आ रहे हैं।

आओ पढ़ें-आगे बढ़ें कार्यक्रम

आओ पढ़ें-आगे बढ़ें कार्यक्रम ग्रामीण विद्यार्थियों  विशेष रूप से सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को ध्यान में रखकर चलाया जाता है जिसके पीछे जो मूल उद्देश्य हैं - शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता और जिज्ञासा पैदा करना,  विद्यालयों से ड्रॉपआउट की समस्या को कम करना, बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करना, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उचित मार्गदर्शन और प्रयत्न करना इत्यादि । इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जीवन डायरियों (कॉपियों) का निशुल्क वितरण किया गया है। यह कॉपियां बाजार में उपलब्ध  सामान्य कॉपियों से अलग है। इनमें स्वामी विवेकानंद, डॉक्टर अब्दुल कलाम और सुभाष चंद बोस जैसे महापुरुषों के सुविचारों को दोनों ओर पृष्ठों पर लिखा गया है।

गतिविधियां

27 अगस्त 2018 से 28 अगस्त 2018

कांकरेट गांव में एक मजबूत ग्राम विकास समिति की स्थापना हो चुकी है |

कांकरेट गांव में एक मजबूत ग्राम विकास समिति की स्थापना हो चुकी है | सभी ग्रामवासियों का बहुत अच्छा सहयोग रहा इसी के साथ गांव के कई पहलू पहलुओं को टीम KVS ने आशानी से सुलझा दिया इसी के साथ स्कूल की कई समस्याओं का टीम ने मंच पर ही समाधान...

अधिक पढ़ें

07 अगस्त 2018 से 08 अगस्त 2018

बदलाव की लहर (SBGBT), स्मार्ट गाँव धनोरा

साथियों आज जिले में ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए विकास के लिए एक अभियान सा चल रहा है और यह जरूरी भी है किन्ही कारणवश अपना जिला पहले से काफी पिछड़ा था लेकिन आज विकास की ओर अग्रसर है आज रविवार 5 अगस्त 2018 जयवीर पोरवाल सरपंच ग्राम...

अधिक पढ़ें

07 अगस्त 2018 से 08 अगस्त 2018

बदलाव की लहर (SBGBT), स्मार्ट गाँव धनोरा

साथियों आज जिले में ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए विकास के लिए एक अभियान सा चल रहा है और यह जरूरी भी है किन्ही कारणवश अपना जिला पहले से काफी पिछड़ा था लेकिन आज विकास की ओर अग्रसर है आज रविवार 5 अगस्त 2018 जयवीर पोरवाल सरपंच ग्राम...

अधिक पढ़ें