घटना का विवरण

28 वीं पड़ाव मीना दाँतों का पुरा गाँव, करौली

04 नवंबर 2018 से 05 नवंबर 2018 तक

गाँवों में सकारात्मक और रचनात्मक बदलाव की मुहिम "सोच बदलो गाँव बदलो यात्रा" अपने 28 वें पड़ाव के रूप में दिनांक 04/11/2018 को गाँव मीना दाँतों की पुरा (करौली) पहुंची। यह जागरूकता सभा का आयोजन गांव के युवाओं और कर्मचारियों के अनुरोध पर किया गया जिसमें पूरे ग्रामीण और पड़ोसी गाँव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीम के सदस्य भी बडी तादाद में जनजागृति फैलाने के लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।_

1. * SBGBT * टीम के नेतृत्व में आयोजित यह बैठक जनजागरुकता, जनकल्याण और लोकहभागिता की दृष्टि से विशेष महत्व रखती है। जिसका उद्देश्य समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों, कुरीतियों और व्यसन आदि को ख़त्म कर एक स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम के दौरान * SBGBT * के प्रखर वक्ताओं ने अपने ओजस्वी एवं सकारात्मक जबव्यों से युवाओं और ग्रामीणों में जनजागृति पैदा करने के सार्थक प्रयास किए गए।

2. मुलाकात में * मीना दांत का पुरा * गाँव के अलावा * कोटरी, पालनपुर, मोठिया पुरा * के ग्रामीणों और युवाओं ने भी भाग लिया। जिसमें स्थानीय गाँव की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर मुलाकात को यादगार बना दिया।

3. मुलाकात के अंत में * SBGBT * की विचारधारा से प्रेरित और प्रभावित होकर * मीना दाँत का पुरा * के ग्रामीणों ने एकराय से ये संकल्प लिया कि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को खत्म किया जाएगा। जिसके अनुसार उसी समय ग्रामवासियों वासियो ने * मृत्युभोज * को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया।

4. ग्रामीणों के द्वारा जनहित में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं-_

मैं। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए गॉव में यथाशीघ्र पुस्तकालय की स्थापना करना। *

ii। गाँव में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने के लिए ऑनलाइन प्रयास करना। *

iii। गरीब असहाय और जरूरतमंद बच्चों को गाँव के कर्मचारी वर्ग के द्वारा शिक्षा के बेहतर अवसर और सहयोग प्रदान करते हैं।

iv। गाँव के बच्चे और युवाओं का उचित मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना। *

वी। गाँव को हमेशा स्वच्छ और स्वच्छ बनाए रखना। *

5. इससे पूर्व ग्राम विकास समिति द्वारा प्रकृति और दृढ़तावादी संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, गांव में * पेड़ काटने पर पूर्णत: प्रतिबंध * लगा दिया गया है। इसके पश्चाच भी, यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियम की अवहेलना कर 5 पेड़ काटे जाते हैं, तो उस पर 5100 रुपये के दंड का प्रावधान है।_

6. गाँव के युवाओं द्वारा * ग्रीन विलेज क्लीन विलेज अभियान * के तहत गाँव में इस बार * 2100 पेड़ * लगाए गए, जिनकी सुरक्षा और संरक्षण हेतु * तड़ी गर्ड * का भी प्रबंध भी किया गया।_

7. आचार्य और जानकारी के अभाव के कारण ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहें, इसके लिए गाँव में ही युवाओं द्वारा * ई-मित्र सेवा केन्द्र * की स्थापना की गई।।_

8. बैठक के अंत में सभी गाँव वासियों द्वारा ये * शपथ * ली गई, कि गाँव में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों, धूम्रपान, शराब आदि व्यसनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और आपसी प्रेम, व्यवहार, सहयोग समरसता और भाईचारा स्थापित कर गाँव को आर्थिक, समाजिक और नैतिक रूप से सक्षम और मजबूत बनाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ।_

9. "SBGBT * की इस वैचारिक क्रान्ति ने संपूर्णचे * हिंडौन क्षेत्र * के युवाओं को जबरदस्त रूप से प्रभावित किया है, जिसके फलस्वरूप यहां का प्रत्येक युवा अपने गाँव के बेहतर उत्थान के लिए प्रयास करने में जुट गया है। किसी भी गाँव की उन्नति और ख़ुशी जनजागरुकता और जनसहभागिता पर ही निर्भर है, जो धीरे-धीरे SBGBT के अथक और सार्थक प्रयासों से लोगों में प्रसारित हो रही है।।_

9. मीना दाँत के पुरा में अपना अमूल्य समय और योगदान देकर उपस्थित सदस्यों और ग्रामीणों का * SBGBT * हार्दिक आभार व्यक्त करती है और ये आशा करती है, कि समाज परिवर्तन की इस जनहितैषी मुहिम को आप सभी की संबल और सहयोग इसी तरह से हो रही है। इन मंगल मंगलों के साथ आप सभी का पुन: अनंत आभार ।_ @ अजय रावत  जी की कलम से

* जय हिंद, जय एसबीजीबीटी। *

नवीनतम घटनाओं
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप अलवर

26 अगस्त 2018 से 27 अगस्त 2018

धनिया की आधुनिक खेती

10 जून 2018 से 11 जून 2018