घटना का विवरण

बालिका छात्रावास जोरगढी वृक्षारोपण की मिसल

16 सितंबर 2018 से 17 सितंबर 2018

यूं तो SBGBT पिछले 1 वर्ष से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूक करने कर रहा है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे उदाहरण भी देखने को मिलते हैं जहां लोग स्वयं पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखानेते हुए स्वयं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कदम उठाते हैं।] SBGBT ऐसे सभी जांबाजों और उनके प्रयासों को सलाम करता है और हमेशा उन्हें सहयोग और समर्थन देने के लिए ढेर रहता है। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है  # बालिका_छत्रवास_जोरगढी की  छात्राओं ने।

SBGBT की पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी "ग्रीन विलेज क्लीन विलेज" मुहिम से प्रभावित होकर बालिका छात्रावास जोरगढी की छात्राओं और छात्रावास प्रशासन ने 09 सितंबर 2018 को पत्र लिखकर सोच बदलो गांव बदलो टीम से छात्रावास परिसर, वृक्षारोपण की इच्छा जाहिर की थी और उन्हें उपलब्ध करवाया। उपलब्ध कराने और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया था। जिसे SBGBT ने सहर्ष स्वीकार किया था क्योंकि टीम ऐसी सकारात्मक पहल का हमेशा स्वागत करती है।

उक्त निवेदन को ध्यान में रखते हुए, आज दिनांक 16 सितंबर 2018 को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत SBGBT के स्थानीय सक्रिय कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह जी, विष्णु जी, मन्नू जी, रूपसिंह जी, अजय जी, लक्ष्मण जी, मुकेश जी सहित लगभग 15 सदस्यीय टीम पौधों के साथ बालिका छात्रावास पहुंची। एसबीजीबीटी के आगमन को देखकर छात्रावास प्रशासन और छात्राओं में खुशी की झलक देखने को मिली। छात्रावास अधीक्षिका दुर्गेश परमार ने टीम SBGB को छात्राओं से मुखातिब कराया। SBGBT की ओर से देवेंद्र सिंह जी, विष्णु जी, अजय जी और रूप सिंह जी ने छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कारों के लिए प्रेरणा दी साथ ही इन बच्चों द्वारा स्वप्रेरणा से बेहतर पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का के निर्णय की खुलकर प्रशंसा की।

SBGBT के साथ छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कैंपस में छात्राओं की मांग पर अलग अलग किस्म के लगभग 151 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए, सभी पौधों के लिए पानी की उचित व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया, साथ ही छात्राओं ने इन स्थानों को बड़ा करने की भी जिम्मेदारी ली। छात्रावास प्रशासन द्वारा और अधिक पौधे लगाने के लिए जगह निर्धारित करने और परिसर के अंदर कुछ जगह समतलीकरण करवाने की मांग पर SBGBT द्वारा मौके पर ही जेसीबी मशीन को मंगवाया गया। इस अवसर छात्रावास अधीक्षिका के विशेष अनुरोध पर टीम ने छात्रावास में ही मध्याहन में भोजन ग्रहण किया और छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखकर खुशी और संतुष्टि जाहिर की। छात्रावास प्रशासन ने भी टीम से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की और वृक्षारोपण की इस मुहिम में छात्रावास प्रशासन की मदद के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रावास अधीक्षिका ने SBGBT से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बच्चों को सरकार से मिलने वाले अनुदान व छात्रावास जैसी सुविधाओं के अन्य ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी सहयोग मांगा।

आज इन बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं आगे आकर, उत्साहपूर्वक पौधे लगाने, उन्हें समय पर पानी और सुरक्षा देने की भावना को देखते हुए SBGBT अभिभूत हो गए हैं। टीम को इन बच्चों की लगन व हौसले पर गर्व है। SBGBT इन बच्चों के केवलवाल भविष्य की कामना करता है और समाज को इनसे पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की प्रेरणा लेने की कोशिश करता है।

आओ! हम सब मिलकर इस धरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराते हैं और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करते हैं।

नवीनतम घटनाओं
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप अलवर

26 अगस्त 2018 से 27 अगस्त 2018

धनिया की आधुनिक खेती

10 जून 2018 से 11 जून 2018