घटना का विवरण

SBGBT_27 वां पड़ाव # कसारा गॉव, मौसलपुर, करौली

20 सितंबर 2018 से 21 सितंबर 2018

सोच_बदलो_गांव_बदलो_यात्रा दिनांक * 18/09/2018 * को गाँव * कसारा (मासलपुर) * में * SBGBT * की * 27 वीं बैठक * का आयोजन किया गया। आपको जानकर खुशी होगी कि यह बैठक अब तक की सबसे लंबे समय तक चलने वाली बैठक हो रही है। इस बैठक की विशेष बात यह रही कि इसमें कसारा गॉव की महिलाओं के भी शामिल हुए थे, मैं सभी सहयोगियों द्वारा व्यावहारिक और अनुभव आधारित बातों से ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया था। जिसमें टीम के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द्र भाई साहब ने स्वयं और हमारे पॉवरमैन (देवेन्द्र जी) की भूमिका का एक साथ बखूबी निर्वहन किया। देवेन्द्र जी के द्वारा प्रस्तुत विचार बेहद जमीनी, प्रासंगिक, यादगार और उत्कृष्ट थे।

(1) सोच बदलो गॉव बदलो टीम के अन्य कार्यकर्ता अजय रावत, हेमू सर, रूपसिंह जी धर्मवीर जी, संतराम जी, विजय कसारिया, कप्तान जी के द्वारा कसारा गॉव के युवाओं और गॉवों वालों में जोश और उत्साह से भरकर मैं युवा विकास समिति मासलपुर के वरिष्ठ सदस्य मनोज मल्होत्रा ​​जी, जीतू भाई, नरेश भाई और शिवराम जी व अन्य सदस्यो के द्वारा भी भाग के बारे में बहुत ही उत्साही उत्साहवर्धन किया गया था

(2) कसारा गाँव के आयोजकों द्वारा टीम का जो स्वागत और सम्मान किया गया, उसके लिए टीम उनका दिल से आभार प्रकट करती है।] कसारा एक प्राचीन गाँव है। तालाबों से घिरा यह गाँव बसावट की दृष्टि से घनी आबादी वाला है। यहां के ज्यादातर लोग बेहद सज्जन, सुशील और सही-सलामत हैं। गाँव की तंग गलियाँ और कच्चा रास्ता आज भी यथावत हैं। एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है, जो गाँव की तलहटी में बना हुआ है, जिसके कारण बारिश का अधिकांशत: पानी विद्यालय में ही समा जाता है। जैसाकि देखने में भी आया कि विद्यालय के एक तरफ का विशाल हिस्सा पानी और कीचड़ सेे भरा हुआ था। संध्या और सुबह के समय गाँव के ही कुछ अपचारी बाल विद्यालय की दीवारों पर बैठकर शौच करने का आनंद लेते हैं

(3) कसारा (मासलपुर) में कमल राम जी कैप्टन (मर्चेंट नेवी) के मार्गदर्शन में सागर सिंह जी, विजेंद्र जी, विद्याराम जी, मनोज जी बैंक मैनेजर, भगत राम जी और कसारा विकास समिति के सभी सदस्यों के सहयोग के द्वारा गाँव के। विद्यालय परिसर में लाइट फिटिंग, पीके, फर्श आदि सुविधाओं की व्यवस्था द्वारा उत्साह और अप्रतिम कार्य की शुरूआत की है।

(4) बैठक के दौरान टीम के प्रत्येक लाउंज ने अपनी ओजस्वी वाणी और बुद्धिमता से लोगों में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।मीटिंग के बाद पुनः गॉव में ही रात्रि के दौरान भौमिया मंदिर पर "कसारा विकास समिति" के सभी सदस्य और गॉव उन की सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए: -

(i) इससे पूर्व गॉव के सरकारी विद्यालय की मुख्य समस्या यह थी कि गॉव के लोग स्कूल की बाउंड्री के बगल में कचरा डालते थे और शौच करते थे जिसके कारण विद्यालय के आस पास कचरा और कीचड़ रहता है, इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया है। उस गांव का कोई व्यक्ति विद्यालय के आस पास कचरा फैलाते हुए या शौच करते हुए पाया गया है तो कसारा विकास समिति द्वारा 1100 रुपये का जुर्माना दंड लिया जाएगा और सूचना देने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और दोष नहीं देने पर संपूर्ण गॉव की ओर से उक्त व्यक्ति को हेइरोड किया जाएगा I

(ii) दूसरा सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह किया गया कि गांव में पूर्ण रूप से शराब और जुआ खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है I कसारा विकास समिति द्वारा इस निर्णय के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 1100 रुपये का जुर्माना दंड लिया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और आप नहीं देने पर पूरे गॉव की तरफ से उक्त व्यक्ति को हेइरोड किया जाएगा I

(iii) बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गाँव के बीच रिंग रोड स्थित अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा I

कसारा विकास समिति, गाँव के समावेशी विकास मे भागीदारी बनने और समिति की बैठक में उपस्थित होने वाले सभी महानुभावो का दिल से आभार व्यक्त करती है

हम कामयाब रहेंगे ......... 
* धन्यवाद। *
* जय हिंद, जय एसबीजीबीटी। *

नवीनतम घटनाओं
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप अलवर

26 अगस्त 2018 से 27 अगस्त 2018

धनिया की आधुनिक खेती

10 जून 2018 से 11 जून 2018